जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बूंद विहार कॉलोनी स्थित एक निजी विद्यालय से बिजली का मीटर उखाड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में गाली-गलौज के बाद धक्का-मुक्की किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में घोसी थाना क्षेत्र के छोटकी वभनपुरा निवासी सूरज कुमार ने नगर थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में काली नगर कोर्ट एरिया में संचालित निजी विद्यालय के निदेशक के संबंधी हैं. उनके कहने पर बूंद विहार कॉलोनी स्थित निजी विद्यालय का बिजली मीटर डिस्कनेक्ट करने बिजली मिस्त्री के साथ 26 जून को गया था. बिजली मिस्त्री मीटर हटाकर चला गया. मीटर के तार को हटाने जब मैं विद्यालय के अंदर गया तो, मकान मालिक परसबिगहा थाना क्षेत्र के लक्षुबिगहा के रहने वाले अनंत कुमार व उनके छोटे भाई राजकुमार आये और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस क्रम में धक्का-मुक्की किया, जब मैं विरोध किया तो स्कूल के किराया का धमकी देते हुए मेरे पास में रहे 25 हजार रुपये व गले से सोने का चेन निकाल लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है