रतनी. प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में औषधि नियंत्रक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कृष्णा मेडिकल स्टोर नामक दुकान का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में कृष्णा मेडिकल हॉल से एक दवा का सैंपल लिये और तीन दवा का बिल वाउचर दुकानदार से मांगा गया है. वाउचर दिखाने के लिए समय दिया गया है, वहीं एक दवा का जांच किया जाएगा किसी तरह का गलत पाये जाने पर लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कृष्णा मेडिकल हॉल और महेश मेडिकल हॉल का औचक निरीक्षण करना था, जिसमें एक दुकान का निरीक्षण हो चुका है. महेश मेडिकल हॉल सहित शकूराबाद के और सभी मेडिकल दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गये हैं. मेडिकल दुकान बंद रहने के कारण उन लोगों का निरीक्षण नहीं हो पाया है और सभी मेडिकल दुकानों का कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है. गलत पाये जाने पर लाइसेंस रद्द करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है