काको. पाली थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक वृद्ध का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मोदनगंज प्रखंड के सरिस्ताबाद गांव निवासी बुटु मांझी (65 वर्ष) के रूप में की गयी है. मौत के कारणों पर परिजनों ने आशंका जताई है कि लू की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बुटु मांझी सोमवार को अपनी बेटी के घर लटनपट्टी गांव गये थे. वहीं से भोजन करने के बाद वे पैदल ही अपने गांव लौट रहे थे. परिजनों के द्वारा बताया गया कि रास्ते की दूरी कम करने को लेकर उन्होंने मुख्य सड़क के बजाय खेतों का रास्ता चुना. इस दौरान तेज गर्मी और लू के प्रकोप के कारण खेत में ही गिरकर उनकी मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों में पहुंचे तो उन्होंने खेत में पड़ा शव देख कर शोर मचाया तथा घटना की सूचना पाली थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं चौकीदार की मदद से शव की पहचान की जा सकी. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है