जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा- मदारपुर में उधार में सामान नहीं देने पर महिला दुकानदार के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में शकुराबाद थाना क्षेत्र के पांडेयचक की रहने वाली जयमणि कुमारी ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वर्तमान में टेनीबिगहा में किराये के मकान में रहती है व वहीं पर मदारपुर मिल्क पार्लर का दुकान चलाती है. 13 जून को दुकान पर जब मैं बैठी थी तो उसी क्रम में भूपेंद्र यादव की पत्नी रिंकी देवी, अंशु कुमार समेत छह अज्ञात महिला- पुरुष जो एसएन सिन्हा कॉलेज के समीप रहती है, मेरे दुकान पर आये और उधार में सामान मांगने लगे. मना करने पर मेरे साथ मारपीट किया. सूचक का आरोप है कि मेरे दुकान से 25000 रुपये नकद एवं गले से सोने का चेन, मंगलसूत्र, कानबाली छीन कर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है