जहानाबाद. सिकरिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को तलाशी के क्रम में 40 लीटर शराब मिला है. इस सबंध में थानाध्यक्ष शशिकांत झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार तस्कर शराब लेकर सिकरिया की ओर जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तस्कर को पकड़ा गया. शराब तस्कर महाराजगंज का रहने वाला रवि कुमार बताया जाता है जो प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर तस्करी के लिए शराब ले जा रहा था. बरामद शराब के आधार पर पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेजने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है