जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दौलतपुर इलाके से लाखों रुपये नकद एवं दर्जनों बोतल अंग्रेजी शराब मोबाइल के साथ पकड़े गये शराब तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. गिरफ्तार शराब तस्कर शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल गांव निवासी नंद साव जो वर्तमान में उत्तरी दौलतपुर में रहता है. वहीं दूसरा शराब तस्कर उत्तरी दौलतपुर का ही रहने वाला सन्नी कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तरी दौलतपुर में एक मेवा दुकान है जहां मेवा दुकान की आड़ में शराब का धंधा किया जाता है जिसकी सूचना जिले की एसपी विनीत कुमार को दी गयी और वरीय पदाधिकारी से मिले निर्देश के बाद दुकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान शराब तस्करी के अड्डे से पुलिस ने 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जबकि तलाशी के क्रम में तस्कर के पास से पुलिस ने 102900 रुपये बरामद किया है. वहीं दोनों शराब तस्कर के पास से चार मोबाइल व एक स्कूटी को भी जब्त किया गया है. पुलिस बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है