27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात

बौरी पंचायत अंतर्गत ग्राम बिहटा वार्ड संख्या-07 के पंच देवेंद्र कुमार की सड़क दुर्घटना में घायल होने के एक दिन बाद मृत्यु हो गयी. यह हृदयविदारक घटना चार जून को हुलासगंज गैस एजेंसी के समीप हुई

हुलासगंज. बौरी पंचायत अंतर्गत ग्राम बिहटा वार्ड संख्या-07 के पंच देवेंद्र कुमार की सड़क दुर्घटना में घायल होने के एक दिन बाद मृत्यु हो गयी. यह हृदयविदारक घटना चार जून को हुलासगंज गैस एजेंसी के समीप हुई, जब वे टेंपो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. परिजनों द्वारा तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. इस दुःखद समाचार से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. पंच के निधन पर बौरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के पति अशोक प्रसाद चंद्रवंशी एवं समाजसेवी रजनीश कुमार ने देवेंद्र कुमार के निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल पत्नी सुषमा देवी, उनके पुत्र-पुत्री सहित समस्त परिजनों को सांत्वना दी. जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिवार को इस संकट की घड़ी में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर ग्राम बिहटा के प्रतिष्ठित ग्रामीण बिंदु प्रसाद सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और सभी ने एकजुट होकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel