जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में अभियोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसपी विनीत कुमार ने की. बैठक में एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक शारदानंद ,सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद, सभी पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा से की गयी. इसके बाद चिह्नित वादों, विधि पदाधिकारियों द्वारा निष्पादित मामलों एवं त्वरित न्याय के लिए लंबित प्रकरणों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गयी. स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत विशेष रूप से गंभीर एवं संवेदनशील मामलों जैसे हत्या, बलात्कार एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष बल दिया गया. एसपी द्वारा सभी विधि एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन मामलों में चिकित्सक एवं अनुसंधानकर्ता की गवाही शेष है, उनकी न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये. इस उद्देश्य के लिए सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक सूची उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही स्पीडी ट्रायल के मामलों में अभियोजन की सक्रियता बढ़ाकर दोषियों को शीघ्र दंडित करने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि समाज में कानून के प्रति विश्वास और दुराचारियों में भय स्थापित हो सके. पुलिस-अभियोजन समन्वय को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह भी निर्देश दिया गया कि द्वारिक विचारण तथा सामान्य विचारण के लिए लंबित मामलों की अभियोजन वर्षवार सूची तैयार कर समर्पित की जाए. बैठक में यह जानकारी भी साझा की गई कि माह जून में कुल 437 मामलों का निष्पादन किया गया. एसपी ने उच्च न्यायालय, पटना के सुभाष राय बनाम राज्य सरकार एवं अन्य का उल्लेख करते हुए सभी अधिकारियों को जख्म प्रतिवेदन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं चिकित्सकीय साक्ष्यों की समय पर न्यायालय में प्रस्तुति सुनिश्चित करने के लिए निदेशित किया. साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि संबंधित सभी पदाधिकारी उक्त आदेशों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें. बैठक के अंत में यह संदेश दिया गया कि पुलिस एवं अभियोजन की पारदर्शी एवं सशक्त कार्यप्रणाली से समाज में कानून व्यवस्था के प्रति आम नागरिकों का विश्वास और अधिक दृढ़ होगा तथा न्याय की सुलभता का अनुभव जनसामान्य को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है