मखदुमपुर.
नये एसपी विनीत कुमार ने मखदुमपुर प्रखंड के कई थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने जिले के सीमा पर स्थित उमता धरनई थाना का निरीक्षण किया एवं एनएच 22 पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान का जायजा लिया. वहीं एसपी मखदुमपुर थाने पहुंचे एवं थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने लंबित कांडों को तेजी से निबटाने एवं लगातार वाहन चेकिंग अभियान पर जोर दिया. इस दौरान थाने में सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त की एवं लोगों को कई आवश्यक निर्देश दिया. वहीं एसपी ने टेहटा स्थित एनएच 22 पर चल रहे चेकिंग अभियान की जायजा लिया. मौके पर तीनों थानाध्यक्ष मौजूद थे. इधर डीएम, एसपी, एसडीपीओ ने पुलिस लाइन में गृहरक्षक होमगार्ड की बहाली स्थल का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है