हुलासगंज . कसियावां गांव में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है, जहां एक दिव्यांग सौतेले पिता ने अपने 10 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी घटना के बाद साइकिल से भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने एकंगरसराय से पकड़ कर गांव लाया और जमकर खातिरदारी की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया और गंभीर रूप से घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक की नानी लखिया देवी के अनुसार उसकी बेटी गांगो देवी ने वर्ष 2014 में नूरसराय निवासी शत्रुध्न मांझी से विवाह किया था. शादी के बाद पांच संतान भी हुआ. सात साल बाद गांगो देवी अपने दो बच्चों राकेश कुमार और रीता कुमारी को लेकर गोरखपुर निवासी दिव्यांग हनुमान चौहान के साथ भाग गयी और दूसरी शादी कर ली. कुछ वर्षों तक साथ रहने के बाद गांगो फिर अपने देवर करण चौहान के साथ भाग कर चेन्नई चली गयी, जबकि दोनों बच्चे नानी के पास कसियावां गांव में रहने लगे. हाल के दिनों में हनुमान चौहान अक्सर अपने सौतेले बेटे-बेटी से मिलने कसियावां आता रहा. इसी क्रम में वह एक सप्ताह पूर्व पुनः गांव आया और बच्चों के साथ सामान्य रूप से रह रहा था. गुरुवार को नानी किसी रिश्तेदार के यहां चली गयी थीं. रात में घर पर हनुमान और दोनों बच्चे ही थे. इसी दौरान उसने अपने सौतेले बेटे राकेश कुमार की अंगोछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और सुबह होते ही साइकिल से फरार हो गया. संयोगवश मृतक की बहन रीता कुमारी रात में पास के घर में सोने चली गयी थी. सुबह रीता जब घर लौटी तो भाई का शव देखकर चिल्लाने लगी. शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी मिलते ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी. कुछ घंटे बाद ग्रामीणों ने आरोपित हनुमान चौहान को एकंगरसराय से पकड़ लिया और गांव लाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक की नानी के बयान पर हनुमान चौहान के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही आरोपित के फर्दबयान के आधार पर भी भीड़ द्वारा की गयी पिटाई (मॉबलिंचिंग) का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित की हालत गंभीर देखते हुए उसे हुलासगंज सीएचसी से सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर किया गया है. घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. लोग आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है