जहानाबाद नगर. राज्य निर्णय के आलोक में बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट जिला जहानाबाद में कार्यरत जिला समाहरणालय, अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी काला बीला लगाकर अपने कार्य का संपादन किया. दोपहर लंच के बाद समाहरणालय एवं कार्यालय के प्रमुख गेट पर आकर सरकार के विरुद्ध एवं अपने मांग के समर्थन में नारे लगाए.जिला सचिव अजय कुमार ने कहां कि, वर्तमान पद सोपान ग्रेड पे को संशोधित कर नए संशोधित सोपान 2800,4200,4600, 5400 किया जाए. गैर संवर्गीय पदों के तर्ज पर प्रधान लिपिक, प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक प्रशासी पदाधिकारी का वरीयता एवं योग्यता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित किया जाये, रूपांतरित सुनिश्चित वृति उत्नयन योजनाके अंतर्गत वित्तीय उत्नयननि अगले ग्रेड वेतन लेवल के बदले प्रोन्नति के पद सोपान के ग्रेड वेतन में किया जाए, साथी पुराने पेंशन को अभिलंब लागू किया जाए, आगे उन्होंने बताया कि 26 एवं 27 जून को भी काला बिल्ला लगाकर सरकार के विरुद्ध नारे लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में मृत्युंजय कुमार महासंघ के जिला अध्यक्ष, रामाधार शर्मा सम्मानित अध्यक्ष, राम उदय कुमार प्रधान सलाहकार ,वजीर दास ,शंकर जी, सत्येंद्र शर्मा ,बिजेंद्र कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है