22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जालसाजों ने शिक्षक के खाते से उड़ाये 85500 रुपये

शहर में फिर से एक बार एटीएम फ्रॉड सक्रिय दिख रहे हैं जो बैंक एवं एटीएम के इर्द-गिर्द घूम कर आम लोगों को निशाना बनाने में लगे हैं.

जहानाबाद. शहर में फिर से एक बार एटीएम फ्रॉड सक्रिय दिख रहे हैं जो बैंक एवं एटीएम के इर्द-गिर्द घूम कर आम लोगों को निशाना बनाने में लगे हैं. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के पास एसबीआइ के एटीएम से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां जालसाजों ने पैसा निकासी करने गये देवरिया के रहने वाले शिक्षिका के पुत्र बृजेश कुमार को अपना निशाना बनाया और जालसाजों ने शिक्षिका के खाते से 85500 की अवैध निकासी कर ली. इस संदर्भ में शिक्षिका के पुत्र ने जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 20 जुलाई को अपनी मां का एटीएम कार्ड लेकर आंबेडकर चौक स्थित एटीएम से पैसा निकासी करने गया. इस क्रम में 20 हजार की निकासी की. पैसे निकासी के बाद एटीएम कार्ड फंस गया. इसके बाद एटीएम में लिखे नंबर से संपर्क किया, तो कुछ देर में आने की बात बतायी गयी लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कोई आदमी नहीं आया और अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि एसबीआइ के खाते से जालसाजों ने अवैध ढंग से चार बार में कल 85500 रुपये की अवैध निकासी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel