22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : ओवरलोडिंग व नियम उल्लंघन पर करें कार्रवाई : डीएम

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, शराब की अवैध आवाजाही, और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी प्रमुख समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं ठोस निर्देश जारी किए गए.

जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, शराब की अवैध आवाजाही, और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी प्रमुख समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं ठोस निर्देश जारी किए गए. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परिवहन, पुलिस, उत्पाद, खनन विभाग एवं नगर परिषद संयुक्त रूप से विशेष ड्राइव चलाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, ओवरलोडिंग, अवैध बालू, गिट्टी वाहन, और शराब सेवन जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जुर्माना वसूली की जाए. डीएम ने सभी ऑटो चालकों से अपील की कि वे अपने निर्धारित रूट व ऑटो स्टैंड से ही वाहन चलाएं. यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि वे केवल निर्धारित स्टैंड से ही ऑटो लें, अन्यथा वे भी प्रशासनिक कार्रवाई के पात्र हो सकते हैं. राजाबाजार अंडरपास जलजमाव. नगर परिषद द्वारा सुबह-शाम सक्शन मशीन से जल निकासी कराई जा रही है. अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना अधिरोपित किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने, पोल शिफ्टिंग एवं वन विभाग से अनुमति के बाद काको मोड़ पर गोलंबर का निर्माण शुरू होगा. नगर परिषद को डीएफओ से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. हिट एंड रन प्रकरण में लंबित मामलों को भुगतान के लिए जीआइसी को भेजने का निर्देश दिया गया. स्पीड ब्रेकर हटाना के संबंध में बताया गया कि एनएच 110 पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए अनधिकृत स्पीड ब्रेकर हटाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel