21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दूसरे के प्रमाणपत्र पर काम कर रही शिक्षिका को किया जायेगा बर्खास्त

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सह नोडल पदाधिकारी, निगरानी कोषांग द्वारा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, घोषी को प्रभा कुमारी तथाकथित शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय खिरौतीगढ़, घोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा है.

जहानाबाद नगर. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सह नोडल पदाधिकारी, निगरानी कोषांग द्वारा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, घोषी को प्रभा कुमारी तथाकथित शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय खिरौतीगढ़, घोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा है. इस संबंध में निर्गत पत्र मे उल्लेख किया गया है कि प्रभा कुमारी शिक्षिका, मध्य विद्यालय परसबिगहा के प्रतिवेदन के आलोक में आपके प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खिरौतीगढ़ में कार्यरत शिक्षिका तथाकथित प्रभा कुमारी पति श्रवण कुमार निवासी ग्राम लाखावर, प्रखंड घोसी को अपने सभी शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र, प्रवेश पत्र व अंक पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. लेकिन वह अनुपस्थित रहीं. दिनांक 21.04.2025 को उपस्थित होने के उपरांत उन्हें दिनांक 26.04.2025 को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. 26.04.2025 को भी प्रभा कुमारी, शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय खिरौतीगढ़, घोसी अनुपस्थित रहीं. इसके बाद दोनों शिक्षिकाओं को एक साथ बुलाकर उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रवेश पत्र व अंक पत्र की जांच की गयी. जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों शिक्षिका एक ही प्रमाणपत्र व अंक पत्र के आधार पर कार्यरत है. प्राथमिक विद्यालय खिरौतीगढ़ घोसी में कार्यरत शिक्षिका का प्रवेश पत्र व अंक पत्र में अंतर प्रभा कुमारी शिक्षिका मध्य विद्यालय परसबिगहा के आरोप को प्रथम दृष्टया संपुष्ट कर रहा है. साथ ही, यह भी स्पष्ट करना है प्रभा कुमारी शिक्षिका मध्य विद्यालय परसबिगहा के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र को विभागीय स्तर से मिलान के क्रम में जांच समिति द्वारा अवलोकनोपरांत सही पायें जाने का अंकन भी किया गया है. जांच समिति द्वारा दिये गये प्रतिवेदन से स्पष्ट होता है कि प्रभा कुमारी शिक्षिका मध्य विद्यालय परसबिगहा के शैक्षणिक एवं पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र के आधार पर प्रभा कुमारी, शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय खिरौती गढ़ घोसी कार्यरत है. इस स्थिति में प्रभा कुमारी तथाकथित शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय खिरौतीगढ़ घोसी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करते हुए संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव से समन्वय स्थापित कर बर्खास्तगी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel