जहानाबाद. काको रोड बस स्टैंड के समीप के रहने वाले टेंपो मलिक रानी देवी ने नगर थाने में टेंपो चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 18 मई को अपना टेंपो घर के सामने लगाया था और घर में सोने चले गए. दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो टेंपो गायब था. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन टेंपो का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. इधर मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी से बाइक चोरी के मामले में नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी निवासी नागेंद्र गुप्ता ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 7 जून को अपने बाइक से हाट पर सब्जी खरीदने गया था. बाइक को मंडी के बाहर लगाकर चला गया. कुछ देर बाद जब सब्जी खरीद कर लौटा तो देखा कि बाइक गायब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है