जहानाबाद सदर. भाकपा-माले का 11वां कोकरसा, चीरी, मुरगांव पंचायत लोकल सम्मेलन स्थानीय रुस्तमपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत पार्टी का झंडोत्तोलन के साथ किया. झंडोत्तोलन युगल किशोर पंडित ने किया. उसके बाद शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर बारी-बारी से शहीद वेदी पर पुष्पांजलि किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन प्रभात कुमार प्रखंड सचिव हुलासगंज ने किया. अपने संबोधन में कहा कि मोदी शाही सरकार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है. साथ ही शिक्षा रोजगार एवं सामाजिक न्याय पर हमला भी जारी है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में पारित 65 प्रतिशत आरक्षण को नवमी सूची में शामिल नहीं कर रही है इसलिए जनता को एकजुट होकर भारत के लोकतंत्र संविधान न्याय और आजादी की लड़ाई में आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि आज गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से सभी जनता त्रस्त है. दलित, पिछड़ा, आदिवासी के साथ, अत्याचार एवं महिलाओं के साथ दुष्कर्म बढ़ता जा रहा है. शिक्षा स्वास्थ्य सभी चौपट हो गया है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सम्मेलन के अंत में पर्यवेक्षक रामा पासवान ने चुनाव संपन्न कराया जिसमें कां प्रमोद पंडित को सचिव तथा 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है