जहानाबाद सदर. प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा गांव-गांव में घर-घर से कचरा का उठाव प्रतिदिन कराया जा रहा है लेकिन इस अभियान में लापरवाही का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीणों द्वारा अपने घर का कचरा जमा कर घर के आगे रखे हुए रहते हैं लेकिन समय पर स्वच्छता कर्मचारी कचरा का उठाव करने नहीं आ पाते हैं. अभी बरसात का दिन आ गया है, घर के बाहर जमा कचरा पर जब बारिश की बूंदे पड़ती है तो स्थिति भयावह हो जाती है. लोगों को उम्मीद रहती है कि प्रतिदिन स्वच्छता कर्मचारी घर के आगे रखे हुए कचरे को उठाकर ले जाएं, बीडीओ ने बैठक कर सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को गांव में कचरा उठाव के लिए खराब पड़े हुए पेडल रिक्शा व इ-रिक्शा को तीन दिनों के अंदर ही बनवाने का निर्देश दिया था लेकिन बीडीओ के निर्देश के बाद भी कई ऐसे पंचायत हैं, जहां अभी भी दर्जनों की संख्या में पेडल रिक्शा खराब है जिसकी वजह से लोगों के घर से समय पर कचरा का उठाव नहीं हो पा रहा है. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक स्वच्छता कर्मचारी ने बताया कि हमलोग विगत कई दिनों से पेडल रिक्शा खराब होने की शिकायत पंचायत सचिव से कर रहे हैं लेकिन अभी तक बनवाया नहीं जा सका है, हमलोगों को कचरे का उठाव प्रतिदिन करने में परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को पंचायत में खराब पड़े हुए पेडल रिक्शा व इ-रिक्शा को तीन दिनों के अंदर बनवाने का निर्देश दिया गया है. हर हाल में खराब पड़े पेडल रिक्शा व इ-रिक्शा को बनाया जायेगा.अनिल मिस्त्री, बीडीओ, जहानाबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है