रतनी. गुलाबगंज बाजार में बस चालक को ऑटो चालक व उनके परिजनों ने जमकर पिटाई कर दिया जिससे बस चालक घायल हो गया. घायल चालक अरविंद कुमार को डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद ले गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने विशेष इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मालूम हो कि बस संचालक अपने निर्धारित परमिट के समय से जहानाबाद से पैसेंजर बैठा कर घेजन जा रहा था, जाने के दौरान शकुराबाद बाजार में पैसेंजर बैठाने को लेकर ऑटो चालक से तू-तू मैं मैं हुआ जहां ऑटो चालक अपने गांव गुलाबगंज पहुंचा और बस को रुकवा कर चालक के साथ मारपीट करने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. इस मामले में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया है. लिखित आवेदन मिलने पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है