21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : चमनबिगहा के पास अंडरपास निर्माण का कार्य ठप

पटना-गया रेलखंड के चमनबिगहा गांव के समीप छह करोड़ 34 लाख की लागत से बनने वाला अंडरपास निर्माण कार्य कार्य ठप पड़ा है.

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के चमनबिगहा गांव के समीप छह करोड़ 34 लाख की लागत से बनने वाला अंडरपास निर्माण कार्य कार्य ठप पड़ा है. करीब एक वर्ष पूर्व पीएम द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अंडरपास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ सका है. पीजी रेलखंड पर 8 स्थानों पर अंडरपास का निर्माण कराया जाना था जिसमें जटडुमरी के पास अंडरपास का निर्माण कार्य तो पूरा करा लिया गया है लेकिन अन्य कहीं भी अंडरपास का निर्माण कार्य अब तक गति नहीं पकड़ा है. बीते वर्ष 26 फरवरी को चमनबिगहा गांव के समीप अंडरपास निर्माण का शिलान्यास वीसी के माध्यम से पीएम द्वारा किया गया था. इस दौरान यह बताया गया था कि शीघ्र ही अंडरपास का निर्माण पूरा करा लिया जायेगा, ताकि पीजी रेलखंड पर कई स्थानों पर बने अवैध रेलवे क्रासिंग को बंद कराया जा सके. रेलवे का उद्देश्य भी यही था कि अंडरपास के माध्यम से वाहनों का परिचालन तथा आमजनों का आवागमन हो जिससे कि अवैध रेलवे क्राॅसिंग पर आये दिन होने वाली घटनाओं से निजात मिल सके. हालांकि शिलान्यास का करीब एक वर्ष बीतने को आया लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हो पाया है. जिस स्थान पर अंडरपास का निर्माण कराया जाना था, वहां आज भी पूर्व की तरह ही सीमेंट का पोल गाड़ कर अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराया गया है जिससे कि आवागमन नहीं हो सके. अवैध रेलवे क्रॉसिंग बंद करने की थी योजना : पीजी रेलखंड पर डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध रेलवे क्रॉसिंग बना है जहां आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. इन दुर्घटनाओं से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से ही रेलवे द्वारा आठ स्थानों पर अंडरपास निर्माण की योजना बनायी गयी थी. चमनबिगहा गांव के समीप अंडरपास निर्माण का शिलान्यास भी इसी उद्देश्य के साथ किया गया था, ताकि अंडरपास से ही आवागमन हो सके लेकिन अब तक निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ सका है. वहीं दूसरी तरफ अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. आरपीएफ द्वारा अवैध क्रॉसिंग को बंद कराने का प्रयास तो किया जाता है लेकिन इस प्रयास में उसे सफलता नहीं मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel