21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : इवीएम के प्रथम स्तरीय जांच कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के लिए इवीएम का प्रथम स्तरीय जांच कार्य प्रगति पर है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा जायजा लिया गया.

अरवल. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के लिए इवीएम का प्रथम स्तरीय जांच कार्य प्रगति पर है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा जायजा लिया गया. जिला अन्तर्गत 9 जून से इवीएम का प्रथम स्तरीय जांच कार्य संचालित है, जो 22 जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा. इवीएम का एफएलसी एक प्रारंभिक व अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीकी प्रक्रिया है, जो प्रत्येक निर्वाचन से पूर्व सुनिश्चित की जाती है, ताकि इवीएम की कार्यशीलता, पारदर्शिता व त्रुटिरहित संचालन सुनिश्चित किया जा सके. यह कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की देखरेख में इवीएम निर्माता संस्था इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पांच अभियंताओं द्वारा किया जा रहा है. प्रथमस्तरीय जांच का कार्य सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्राधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाती है. कल मॉक पोल किया जायेगा. आगामी बिहार विस आम निर्वाचन 2025 के निमित्त अरवल जिला में ईवीएम- वीवीपैट के एफएलसी का कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव प्रतिनिधि के उपस्थिति में किया गया. शुक्रवार को बीयू के एफएलसी के दौरान 14 सही पाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel