अरवल. समाहरणालय में डीएम कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 25 परिवादियों के फरियाद को सुना गया. परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, कब्जा, जमाबंदी, बंटवारा, मुआबजा, राशन, लाभ योजना, सोलर लाईट, लोन, वासगीत पर्चा, भू समाधान, पंचायती राज विभाग, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, लोक शिकायत निवारण केन्द्र, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे. फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. सभी मामलों पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है