घोसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत 25 हजार गैलन वाटर क्षमता वाले जलमीनार के ऑपरेटर के हड़ताल पर चले जाने के कारण नगर पंचायत घोसी अंतर्गत गोपालगंज बाजार के लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इस सिलसिले में गोपालगंज बाजार निवासी धर्मेन्द्र केशरवानी, बिनोद केशरी, रामचंद्र साव, अजय कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि बीते 16 मई से जलमीनार के ऑपरेटर का वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले जाने से जलमीनार से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लोगों के बीच इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. धर्मेन्द्र केशरवानी ने बताया कि नगर पंचायत घोसी अंतर्गत गोपालगंज बाजार में दो हथिया चापाकल है जिससे गोपालगंज बाजार के लोग पानी लेकर अपना-अपना काम चला रहे हैं या फिर अपने नजदीकी घरों से पानी लाकर अपने-अपने काम चला रहे हैं और इस भीषण गर्मी में अपनी-अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इस सिलसिले में जलमीनार के ऑपरेटर सियाशरण प्रसाद से संपर्क करने पर बताया कि करीब एक माह पूर्व भी वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल किया गया था लेकिन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आपलोग को वेतन मिल जायेगा. लोगों के बीच पेयजल आपूर्ति कीजिये, जिसे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त करते हुए लोगों के बीच पेयजल आपूर्ति कर दी गयी थी लेकिन ऑपरेटर का वेतन नहीं मिलने के कारण 16 मई से फिर ऑपरेटर द्वारा हड़ताल कर दिया गया है और लोगों के बीच पेयजल आपूर्ति बंद कर दी गयी है. पेयजल आपूर्ति नहीं होने से प्रखंड कॉलनी बैरामसराय एवं गोपालगंज बाजार में लोगों के बीच इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. उपभोक्ताओं ने डीएम से इसकी जांच करते हुए जलमीनार के ऑपरेटर का वेतन भुगतान कर लोगों के बीच इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है, ताकि लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है