जहानाबाद नगर. बीते 2 मई को औषधि नियंत्रण प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा शहर में संचालित एक दवा दुकान पूजा मेडिकल हॉल का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में कई अनियमितता मिली थी. पदाधिकारियों द्वारा कुछ दवा भी जब्त किया गया था, जिसे जांच के लिए भेजा गया था. जांच में दवा सही नहीं पाया गया. इस मामले में सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा अनुज्ञप्तिधारी से स्पष्टीकरण पूछा गया था. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर 13 मई को तत्काल प्रभाव से औषधि अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया था. लाइसेंस रद्द करते हुए व्यापार पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया था. साथ ही आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी थी. हालांकि इसके बाद भी दवा विक्रेता द्वारा दुकान का संचालन कर व्यापार किया जा रहा है. दुकान संचालन की जानकारी मिलने के बाद डीआइ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को दुकान का संचालन बंद कराया गया तथा दुकानदार को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अगर भविष्य में बिना विभाग के निर्देश के दुकान का संचालन होता है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि बीते सोमवार को भी डीआइ द्वारा दुकान का संचालन बंद कराया गया था, लेकिन दुकान संचालक द्वारा बुधवार से दुकान का संचालन आरंभ कर दिया गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही शनिवार को दोबारा दुकान का संचालन बंद कराया गया. इधर, शहर में संचालित एक अन्य दवा दुकान माइमेड मेडिकल का संचालन भी बंद कराया गया. उक्त दुकान की अनुज्ञप्ति भी 30 दिनों के लिए निलंबित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है