मखदुमपुर . अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 210वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के इक्किल गांव के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया. इस पावन अवसर पर उपस्थित ठाकुरबाड़ी के स्वामी जी श्री श्री 1008 श्री बेंकटेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि धार्मिक दृष्टिकोण से वृक्षों का महत्व विभिन्न धर्मों में अलग-अलग हो सकता है, लेकिन सभी धर्मों में वृक्षों को जीवन के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण माना जाता है. वे ज्ञान, आत्मज्ञान और पवित्रता के प्रतीक हैं और उन्हें धार्मिक अनुष्ठानों में भी शामिल किया जाता है, वृक्ष साक्षात देवता हैं. उनकी सेवा एवं रक्षा करना हमारा धर्म है. एक वृक्ष की सेवा दस पुत्र की सेवा के बराबर है. वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है. इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है. प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 05 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इस अवसर पर प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के रंगेश कुमार, कौशल कुमार, श्यामनारायण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, विनोद कुमार, परमेन्द्र कुमार, श्रीराम, आर्यन राज, संतोष कुमार, श्रीकांत कुमार, ललन कुमार, अरविंद कुमार, विजय शर्मा, अमिताभ शर्मा, शशि कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है