काको . मुहर्रम पर्व के तीसरी तारीख को प्रखंड क्षेत्र के अलीनगर-पाली में बिहार प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान, डीएम अलंकृता पांडेय, एसपी विनीत कुमार एवं सैयद सलमान हुसैन ने अली नगर-पाली इमामबाड़े में पहुंचकर इमामबाड़े में शमा रौशन कर देश दुनिया में अमन, शांति और मोहब्बत रखने की दुआ की. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इमाम हुसैन के द्वारा दी गयी कुर्बानी से सीख प्राप्त कर उनके बताये गये राह पर चलकर ही देश दुनिया में अमन-शांति कायम रह सकती है. उन्होंने अपने 18 साल के जवान बेटे जनाबे अली अकबर की कुर्बानी देकर दुनिया को संदेश दिया है. किसी भी कीमत पर जुर्म के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. इमाम हुसैन का सिर्फ एक ही मकसद था कि पूरी दुनिया में जुर्म का खात्मा किया जाए. पूरे दुनिया के लोगों को इंसाफ मिले इसीलिए इमाम हुसैन ने जालिम बादशाह यजीद इब्ने माविया से जंग लड़ी थी. इसी जंग में वह अपने 72 साथियों सहित शहीद हो गये थे. इससे पूर्व राज्यपाल सैयद सलमान हुसैन के घर पहुंचकर उनसे मुलाक़ात की जहां सलमान हुसैन ने उन्हें अंगबस्तर देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है