जहानाबाद. जिले के घोसी थाने में पदस्थापित दारोगा को कानून का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया. शराब पीकर थाने में हंगामा करने वाले सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर चौधरी को एसपी विनीत कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर कानून को हाथ में लेने व अनुशासनहीनता के आरोप में घोसी थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है जो शराब पीकर ड्यूटी के दौरान थाना परिसर में हल्ला-हंगामा कर रहे थे. निलंबन की कार्रवाई के बाद शराबी दारोगा को घोसी थाने से पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया है और सामान्य जीवनयापन भत्ता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कि 26 जून की संध्या पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि घोसी थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर चौधरी शराब के नशे में है एवं ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार-2 को तत्काल थाना पहुंच कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया जहां एसडीपीओ के दिशा-निर्देश में ब्रेथ एनलाइजर से जांच में पुलिस पदाधिकारी के शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी. साथ ही आरोप की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आदेश निकालकर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए सहायक अवर निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है