जहानाबाद
. परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव में विधवा के साथ उसके भसूर ने मारपीट की. साथ ही उसके दोनों नाबालिग बेटों को भी मारपीट कर घायल कर दिया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल में घायल निक्की कुमारी ने बताया कि उसके पति रविंद्र शर्मा का देहांत हो गया है. इसके बाद से उनके भसूर उन्हें हमेशा प्रताड़ित करते रहते हैं. उनके घर के दरवाजे पर बैठकर वह अन्य लोगों के साथ शराब और गांजा पीते हैं. उन्हें बुरी नजर से देखा जाता है, जिसके कारण उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को अपने भाई के पास भेज दिया है. निक्की कुमारी ने बताया कि उसके बेटे की घड़ी भैंसूर के बेटे ने ले ली. इसके बाद मेरा छोटा बेटा उनके घर में घड़ी खोजने गया. इसी बात को लेकर वह आग-बबूला हो गये और उसे मारने के लिए दौड़े. जब मैं उनसे इन सब बात के बारे में पूछा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और दोनों बेटों कन्हैया और गोपाल को भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद हमलोग सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये हैं. पति जब तक जीवित थे, तब तक सब कुछ ठीक-ठाक था. पति के मरने के बाद भसूर मेरे पूरे परिवार को तबाह करने पर पड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है