घोसी. पांच करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से घोसी में 30 शैय्या वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शुभारंभ घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव द्वारा रविवार को पर्दा हटाकर किया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि घोसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से घोसी के जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो यासीन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 5 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से 30 शैय्या वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है जिसे रविवार को विधायक द्वारा पर्दा हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्यारम्भ किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है