कलेर. रात्रि गश्ती के दौरान परासी पुलिस ने सोन नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर जा रहे एक ट्रैक्टर को मसदपुर गांव से जब्त किया. इसके बारे में जानकारी देते हुए परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती किया जा रहा था तभी मसदपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोडिंग कर नहर के रास्ते जा रहा था तभी पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकने का संकेत दिया. इस दौरान ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. मौके पर पुलिस ने ट्रैक्टर की जांच किया तो उस पर बालू लोड था, जिसे पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना लाया और अवैध बालू खनन अधिनियम के तहत परासी थाना कांड संख्या 44/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए ट्रैक्टर के चालक एवं उसके मालिक की खोजबीन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि वर्षों से फरार चल रहे एक लाल वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मारपीट के मामले में वर्षों से फरार अमरा चौकी गांव का रहने वाला उदल पासवान पिता राम सूरत पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है