जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी न्यू बाइपास के समीप हाइटेंशन लाइन के बेस कैंप से गुरुवार की रात हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटकांड में शामिल अपराधियों में से पुलिस ने गया के खरखुरा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गया जिले के सरबदहा थाना अंतर्गत सरबदहा का रहने वाला जितेंद्र कुमार का पुत्र वीरू कुमार बताया जाता है जिसके घर के समीप से पुलिस ने लूटी गयी एक ट्रैक्टर व सामान को बरामद किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने लुटेरे के घर एवं मिले निशानदेही के आधार पर लूट में प्रयोग किये गये एक अन्य ट्रैक्टर, बुलेट व अपाची बाइक, एक मालवाहक टेंपो व मोबाइल को भी जब्त किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मां इंफ्राटेक प्रा लि कंपनी के द्वारा टावर शिफ्टिंग का काम इरकी हाइवे के पास किया जा रहा था जिसके गोदाम से 5 जून की रात में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों के द्वारा मजदूरों को बंधक बनाकर गोदाम में रखे दो ट्रैक्टर समेत गोदाम से आठ प्रकार के बिजली टावर में काम आने वाले हार्डवेयर फिटिंग के अलावा अन्य सामान लूट लिये थे. पुलिस को सूचना मिलने के बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिनों के अंदर पुलिस ने लूटी गयी ट्रैक्टर, लोड माल सहित व घटना में प्रयोग किया गया ट्रैक्टर, टेंपो, बाइक व मोबाइल को बरामद किया है. जबकि एक अपराधी वीरू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड में संलिप्त अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान अपराधी को पकड़ने के लिए गया के एसटीएफ टीम का भी सहयोग लिया गया था. लूटकांड में शामिल सभी अपराधी चिह्नित : बताया जाता है कि जिस समय पुलिस छापेमारी की उस समय शव यात्रा निकला हुआ था जिसकी वजह से भीड़ में शामिल होकर अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये. एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पकड़े गये अपराधी पर आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस के जांच-पड़ताल में गया के रामपुर थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जबकि चाकंद थाना में भी लूटपाट एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. जमीन के मुआवजे के विवाद की भी बात आयी है सामने : एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी बिंदुओं के आधार पर लूटकांड का खुलासा किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल करते हुए लुटेरे तक पहुंची और जांच-पड़ताल के क्रम में यह बात सामने आयी है कि जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि यह बात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है कि गया में एक जगह पर टावर शिफ्टिंग का काम किया गया था जिसका मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस को आशंका है कि उसी परिप्रेक्ष्य में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं को गौर कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है