रतनी. शकुराबाद थाने के पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मो मुस्ताक व मो छोटे बताया जाता है. दोनों शकुराबाद बाजार के रहने वाले बताए जाते हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के नशे में एक व्यक्ति बाजार में हंगामा कर रहा है. इसके बाद उसे बाजार से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. वहीं मो छोटे शराब के नशे में होकर स्वयं थाना पर आ गया जिस पर पुलिस को शंका हुई उसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है