कलेर . रविवार को परासी थाने की पुलिस ने फरार चल रहे हत्यारोपित के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इस मामले में परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि संबंधित थाना कांड संख्या 8 /25, 25 जनवरी को भारतीय दंड विधान की धारा 103 (1), 3 ( 5) का आरोपी बहुत दिनों से फरार चल रहा था. इस दौरान कोर्ट से निर्गत वारंट के बाद उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया. उन्होंने बताया कि संबंधित थाना में प्राथमिकी अभियुक्त अनिल कुमार पिता कुशल साहू ग्राम लक्ष्मणपुर बाथे थाना परासी का रहने वाला है, जिसके घर पर न्यायालय के द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए उसके दरवाजे पर नोटिस को चश्पा करते हुए कोर्ट के आदेश को तामिला के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है.
वारंटियों के घरों की संपत्ति को किया गया कुर्क
घोसी. पुलिस ने वारंटियों एवं अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न गांवों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वारंटियों व अभियुक्तों के खिलाफ चार गांवों में कुर्की जब्ती की गयी है जिसमें गोपालगंज मुशहरी गांव दशरथ मांझी, अनुप कुमार नारायणबिगहा, अरुण यादव मिल्की समेत चार गांवों में कुर्की जब्त कर सामान थाना लाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है