26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वर्कशॉप से हुई चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

नगर थाना क्षेत्र के काको रोड बस स्टैंड के समीप एक वर्कशॉप से बीते 19 मई को हुई चोरी के मामले का उद्वेदन कर लिया गया है.

जहानाबाद नगर. नगर थाना क्षेत्र के काको रोड बस स्टैंड के समीप एक वर्कशॉप से बीते 19 मई को हुई चोरी के मामले का उद्वेदन कर लिया गया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. चोरी गये सभी सामानों की बरामदगी कर ली गयी है. इसकी जानकारी एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में वादी राजेश कुमार, पे०-लखन विश्वकर्मा, काको रोड़ बस स्टैंड के पास के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड सं0-385/25, धारा-305 (ए) भारतीय न्याय संहिता अंकित किया गया था. वादी के दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा समान की चोरी कर ली गयी थी. उक्त कांड का खुलासा व चोरी के सामान की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध तथा पूर्व के आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए उक्त कांड में धनगावां से तीन व्यक्ति प्रिंस कुमार, मनोहर प्रसाद, अजय कुमार, पे-भूषण राम, कमलेश राम, पे. बढन राम को गिरफ्तार किया गया है. उक्त अप्राथमिकी अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर काको थाना क्षेत्र के दोघड़ा से अनिल कुमार, पे. रामायण राम को गिरफ्तार किया गया व इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त कांड में चोरी गयी हैंडड्रील मशीन दो पीस, कटर एक पीस, ग्लैंडर मशीन एक पीस एएनएस कॉलेज के पास नवनिर्मित चल रहे कार्य के पास से बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चोरी गये सामानों को बरामद कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel