कुर्था. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट रहे थाने के अधिकारी व पुलिसकर्मी चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र के जिन-जिन मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार के घटनाएं मतदान के दौरान हुई हैं. वैसे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर रिपोर्ट दें. उक्त बातें रविवार को कुर्था थाने का निरीक्षण के दौरान अरवल डीएसपी कृति कमल ने कही. वहीं निरीक्षण के क्रम में डीएसपी कृति कमल ने थाने में रखें, आपराधिक पंजी, वारंटी पंजी, गुंडा पंजी समेत विभिन्न अभिलेखों का गहनतापूर्वक अवलोकन किया. साथ ही थाने के लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन करने, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी समेत कई प्रकार के आवश्यक निर्देश भी दिये. वहीं उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही वैसे मतदान केंद्र जहां पूर्व के दिनों में मतदान के दौरान अप्रिय घटना घटित हुई है या फिर किसी प्रकार का मतदान केंद्र पर कोई वारदात हुई हो, वैसे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर रिपोर्ट करने व वैसे मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने की निर्देश दी गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, दिलीप कुमार, संजय कुमार, चंद्रदेव महतो, रुपेश कुमार समेत थाने के कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है