जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा अपने दो साथियों के पकड़े जाने से नाराज किन्नरों ने थाने में न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि अपने दोनों साथियों को भी छुड़ा ले गये. हालांकि कुछ समय बीतने के बाद ही दोनों को वापस थाना लाकर आरपीएफ को सौंप दिया गया. आरपीएफ की टीम द्वारा दोनों किन्नरों को ट्रेनों में अवैध वसूली करते पकड़ा गया था जिसके बाद काफी संख्या में किन्नर थाना पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के दौरान किन्ररों ने अपने कपड़े भी उतारने लगे जिसे देख आरपीएफ के जवान पीछे हट गये. हंगामा करते हुए किन्नरों ने पकड़े गये अपने दोनों साथियों को छुड़ा ले गये. हंगामा कर रहे किन्नरों का कहना था कि वे सभी ट्रेनों में खुशी से दस-पांच रुपये मांगते हैं. इसी दौरान आरपीएफ ने उनके दो साथी को पकड़ लिया था. इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रेन में किन्नर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना के आधार पर ट्रेन में आरपीएफ की टीम पहुंच मौके से दो किन्नरों को वसूली करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें कोर्ट ले जाया जा रहा था तभी किन्नरों का झुंड थाने में पहुंच गयी तथा हंगामा करने लगे. उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं मानें और हंगामा करते हुए पकड़े गये दोनों किन्नरों को जबरन छुड़ा ले गये. हालांकि कुछ समय बीतने के बाद ही पकड़े गये दोनों किन्नरों को वापस थाना लाया गया जिसके बाद उन्हें कोर्ट भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है