कलेर. परासी थाना क्षेत्र के बाथे परशुरामपुर रोड पर एक पुलिया के पास बालू लदे एक हाइवा पलट गया जिस पर सवार चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गया. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाथे परशुरामपुर स्थित सोन तटीय इलाकों से बालू निकालकर भंडारण कर रहे एक हाइवा जिसका नंबर जेएच 02बीए/2072 है, परशुरामपुर बाथे वाली नहर के समीप पुल के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे हाइवा पुल के नीचे पलट गया जिसमें सवार चालक व उपचालक कूद कर अपनी जान बचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है