जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के इमलिया मोड़ पर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे ससुर को दामाद ने घेर कर मारपीट की. मारपीट की वजह से ससुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.
इस संदर्भ में काको थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के रहने वाले अंबिका प्रसाद ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 7 मई को अपने फुआ की बेटी के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए मसौढ़ी जा रहे थे. इसी क्रम में इमलिया मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पास मेरे बस को अचानक मेरे दामाद हिम्मत प्रसाद जो भेलावर थाना क्षेत्र के नवादा के रहने वाले हैं, उनके साथ 6 अज्ञात लोग आकर बस को अचानक से घेर कर लाठी-डंडे से मरने लगे और मेरा दामाद मेरा गर्दन में गमछा लगाकर रोड के नीचे घसीटते हुए ले जाकर मारपीट करने लगा. मारपीट के क्रम में दामाद जान से मारने की धमकी दे रहे थे. किसी तरह मैं अभियुक्त के चंगुल से छुड़ाकर भागा तो मेरी जान बची. इसके बाद गांव के लोगों ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है