काको . समसपुर गांव में गुरुवार की देर शाम अपना वर्चस्व जमाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी से पूरे इलाके मे दहशत का माहौल कायम हो गया. देर शाम गांव में गोलियों की तड़तडाहट से अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं ग्रामीण दहशत में अपने-अपने घरों में बंद हो गये. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व समसपुर गांव निवासी रंजीत कुमार और रामजी कुंवर गांव के चंदन कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो हाथापाई तक पहुंच गया था. हालांकि उस समय बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया था लेकिन गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक बार मामला फिर से गर्म हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर फायरिंग शुरू हो गयी. दोनों लोग एक-दूसरे के जान लेने पर उतारू हो गये. मामले में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. सूचना मिलते ही काको थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं एसडीपीओ संजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किये हैं. मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित सुरेंद्र यादव एवं उसके भाई टिंकू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गांव में शांति बहाल रखने के लिए गश्ती तेज कर दी गई है तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. इधर गोलीबारी की इस घटना से गांव सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है