अरवल. पुलिस अधीक्षक मो. इनामु हक मैगनु के द्वारा सोमवर की रात रामपुर चौरम थाना का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी के द्वारा थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया. निरीक्षण के क्रम में थाना के दैनिकी, हाजत, मालखाना, सीसीटीएनएस सिरिस्ता कार्यों तथा कांडों के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं कार्यों अनुसंधान के ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान एसपी के द्वारा थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा गया कि थाना परिसर को साफ स्वच्छ रखें एवं कांडों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में रात्रि एवं दीवा गस्ती के दौरान चौकन्ना रहे और क्षेत्र में आने-जाने वाले अनजान लोगों की गतिविधि पर नजर रखें. पुलिस के द्वारा आम पब्लिक के साथ दोस्ताना संबंध रखें. दिए गए निर्देशों का शक्ति से पालन करे इसमें कोताही पाए जाने पर करवाई करने की भी चेतावनी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है