करपी. अरवल जिले के करपी प्रखंड में निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने करपी प्रखंड मुख्यालय से पुराण पंचायत में तैनात आवास सहायक सुनील कुमार सुमन को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवास योजना के तहत लाभार्थियों से पैसे की मांग आवास सहायक के द्वारा की जा रही थी और बड़े पैमाने पर वसूली भी हो रही. बताया जा रहा है कि आवास सहायक के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर पुरान पंचायत के बालागढ़ निवासी भूषण कुमार के द्वारा निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत दर्ज करने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आवास सहायक को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगेहाथ करपी प्रखंड मुख्यालय से दबोच लिया. प्रखंड मुख्यालय से निगरानी विभाग की टीम सर्किट हाउस लाकर कड़ी पूछताछ किया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार आवास योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर राशि नहीं मिलने और भ्रष्टाचार की शिकायतें पहले भी आती रही हैं. रिश्वतखोर के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जरूरी है. सर्किट हाउस में आवास सहायक के द्वारा निगरानी विभाग की टीम के सदस्यों अपने कड़ी पूछताछ किया है जिसमें कई बिचौलियों का नाम का भी खुलासा किया गया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद हड़कंप का माहौल देखा गया. निगरानी की कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में पसरा सन्नाटा निगरानी विभाग के द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए आवास सहायक को गिरफ्तार किया गया. इस घटना के बाद प्रखंड कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया. निगरानी की टीम गिरफ्तार कर ज्यों ही आवास सहायक को ले गयी आवास सहायक के कमरे में अंधेरा छा गया. जो भी आवास सहायक इस कमरे में बैठे हुए थे वह यहां से खिसक जाने में ही अपनी भलाई समझी. देखते ही देखते कार्यालय में सन्नाटा पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है