जहानाबाद सदर. शिक्षक को अपनी पुत्री का क्लास में फर्जी अटेंडेंस बनवाना पड़ सकता है महंगा. मामला संज्ञान में आने पर कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा शिक्षक व क्लास टीचर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेन प्लस टू उच्च विद्यालय घोसी में पदस्थापित शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा अपने पुत्री का नामांकन टेन प्लस टू उच्च विद्यालय घोसी में इंटर में सत्र 2022-24 में करवाया था लेकिन छात्रा विद्यालय नहीं आती थी. मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उच्च माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा इसकी जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से करायी गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट के बाद कार्यक्रम पदाधिकारी उच्च शिक्षा माध्यमिक ने कार्रवाई करने की अनुशंसा की है जिसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा शिक्षक व क्लास टीचर से स्पष्टीकरण की मांग की है. पटना में रहकर करती थी कोचिंग : कार्यक्रम पदाधिकारी उच्च माध्यमिक शिक्षा के सुनीता कुमारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने इसकी जांच की. जांच में उन्होंने पाया कि शिक्षक की पुत्री विद्यालय नहीं आती थी और पटना में कोचिंग करती थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की है. ज्ञात हो कि एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी के पास आवेदन देकर शिक्षक अरविंद कुमार पर विद्यालय में पुत्री का फर्जी अटेंडेंस बनाने का आरोप लगाया था. डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी जांच कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुमारी को दी, जिस पर जांच करायी गयी. जांच में लगाये गये आरोप को सही पाते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की है. क्या कहते हैं पदाधिकारी शिक्षक द्वारा अपने पुत्री का फर्जी अटेंडेंस बनवाने के मामले में शिक्षक एवं क्लास टीचर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. स्पष्टीकरण प्राप्त हो गयी है, लेकिन संतोषजनक नहीं है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दिनेश पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है