जहानाबाद सदर. महादलित टोले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के पक्का मकान बनाने का रास्ता साफ हो गया है. डीएम के निर्देश के बाद जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र में सर्वे का काम कराया गया है. बीडीओ के नेतृत्व में सदर प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों में सर्वे का काम किया गया है जिसमें 14000 महादलित परिवार के लोगों को चिह्नित किया गया है. पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किये गये सर्वे में लाभुकों के नाम को चिन्हित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंप दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू करने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है. सर्वे में 14 हजार महादलित परिवार के लोगों का चयन जहानाबाद प्रखंड में किया गया है. अब उन लोगों को आर्थिक स्थिति के आधार पर पक्का मकान बनाने के लिए चयन किया जायेगा. उसके लिए पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा होगी. ग्राम सभा में ही लाभुक के नाम की सूची के अनुसार चयन किया जाएगा. वरीयता के आधार पर चयनित व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जायेगा. आवास निर्माण के लिए मिल रहा है 1.20 लाख रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपये दिया जा रहा है. ग्रामसभा में चयनित होने के बाद पंचायत सचिव द्वारा लाभुक के आधार कार्ड एवं पासबुक ले लिया जाएगा और उसके बाद लाभुक के खाता में सीधा पैसा हस्तांतरण तीन किस्त में किया जायेगा. अब प्रत्येक किस्त में 40 हजार की राशि दी जाती है. प्रथम किस्त में 40 हजार, द्वितीय किस्त में भी 40 हजार तथा तृतीय किस्त में 40 हजार मिल रहा है. चयन होने के बाद राशि के लिए लाभुक को कहीं भी भटकना नहीं पड़ता है. जैसे-जैसे आवास निर्माण का काम होता जाता है, किस्त बाय किस्त उन्हें राशि उपलब्ध करा दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है