काको. डीजे पर डांस करने को लेकर बाराती और सराती पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें बाराती पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जाते हैं. घटना काको थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि काको थाना क्षेत्र के सातनपुर निवासी संजय यादव की पुत्री की शादी थी. सोमवार की रात कुर्था थाना क्षेत्र के कैथालोदीपुर से उनके यहां बारात पहुंची थी, जहां बाराती के लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी बीच बराती पक्ष के कुछ लोगों ने गांव की महिलाओं पर फब्तियां कस दीं तथा डांस करते समय सरातियों के साथ बदतमीजी करने लगे जिससे बाराती और सराती के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं मारपीट की घटना ने बारात पक्ष के तीन लोग घायल हो गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है