जहानाबाद. जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव के रहने वाले एक युवक को कट्टा के साथ वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया. जो युवक हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने को दबंग दिखाना चाहते थे, वह अब घर छोड़कर पुलिस की नजरों से चोरी-छिपे भागते फिर रहा है और पुलिस उन्हें बेसब्री से खोज रही है. दरअसल शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि हथियार के साथ एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है. एसपी विनीत कुमार ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल सूचना के सत्यापन एवं मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जांच के क्रम में वायरल वीडियो में देसी कट्टा के साथ दिख रहे युवक का सत्यापन की गयी जिसमें देसी पिस्टल के साथ दिख रहे युवक की पहचान शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी सुखदेव यादव के पुत्र तेजू यादव के रूप की गई, जिसके बाद पुलिस ने पहचान किये गये युवक को पकड़ने के लिए घर में छापेमारी की, लेकिन तलाशी के क्रम में तेजू यादव घर से फरार पाया गया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल करना एवं अवैध रूप से देसी कट्टा रखने के मामले में पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है