जहानाबाद/हुलासगंज. शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है, जो आए दिन भीड़-भाड़ एवं रिहायशी इलाके से बाइक को गायब करने में जुटे हैं. रविवार को नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के समीप से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में थाना रोड खत्री टोला के रहने वाले रवि कुमार नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक में पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 28 जून को मैं दुर्गा स्थान जहानाबाद बाइक पर सवार होकर कम से गया था एवं मंदिर के समीप बाइक को लगा दिया था. कुछ समय बाद जब गया तो देखा कि बाइक आसपास के लोगों से पूछताछ की. बाइक चोरी में एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम सामने आया है. वहीं हुलासगंज में शनिवार की रात हुलासगंज बाजार से एक स्कॉर्पियो वाहन की चोरी हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. हुलासगंज निवासी राजीव कुमार उर्फ फंटूश ने अपनी स्कॉर्पियो को हर दिन की तरह शनिवार की रात अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ा किया था. रविवार की सुबह जब वे बाहर निकले तो उनकी स्कॉर्पियो वहां से गायब थी. सूचना राजीव कुमार ने त्वरित रूप से प्रशासन और हुलासगंज थाना को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है