घोसी. गुप्त सूचना के आधार पर घोसी थाने की पुलिस ने गोलीबारी व आपसी विवाद के मामले में तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित चुनुकपुर गांव के धीरज कुमार, लल्लू कुमार व मनीष कुमार बताया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति गोलीबारी एवं आपसी विवाद के मामले में नामजद आरोपित है जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है