अरवल. उत्पाद अधिनियम के तहत नशेड़ियों एवं शराब के तस्करों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत रविवार को 28 लीटर देसी महुआ शराब के तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग जगह पर पुलिस द्वारा छापामारी के दौरान कुल 28 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन लोगों के गिरफ्तारी किया गया है, जिसमें सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भादसी गांव से 35 वर्षीय रेखा देवी के पास से लगभग 5 लीटर, भदासी गांव से 59 वर्षीय विनय राजवंशी के पास से 12 लीटर और वासिलपुर से 25 वर्षीय लवकुश चौधरी के पास से 11 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है