जहानाबाद. जिले की पुलिस ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूटपाट कर भाग रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना के तीन घंटे के अंदर पुलिस ने बाइक सवार तीनों अपराधियों को शकुराबाद थाना क्षेत्र के घेजन रोड से धड़ दबोचा है. पकड़ा गया लुटेरा शकुराबाद थाना क्षेत्र के पांडे चक के रहने वाले रहिस यादव के पुत्र शशि कुमार, सुबेलाल यादव के पुत्र सुमन कुमार व टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ टोला बाजार के रहने वाले रामप्रवेश यादव के पुत्र नंदलाल कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस ने कलेक्शन एजेंट के पास से लूटे गये पैसे में से 47000, आइकार्ड, चार्ज के साथ घटना में प्रयोग किये गये धारदार हथियार को बरामद किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 24 जून को गया जिले के चेरकी के रहने कलेक्शन एजेंट विक्रांत कुमार द्वारा मखदुमपुर थाने की पुलिस से बाइक सवार अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने की शिकायत की गयी. मखदुमपुर थाने में कांड दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह भारत फाइनेंस मखदुमपुर में कलेक्शन एजेंट है, जो ग्रामीण क्षेत्र से 55 हजार रुपये लेकर आ रहे थे. उसी क्रम में टेहटा थाना क्षेत्र के चिलौरी के समीप दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये, पर्स जिसमें शिकायतकर्ता का आईकार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड था जिसे लूट लिया गया. लूट की घटना की जानकारी एसपी विनीत कुमार को मिली. पूरे जिले में एसपी के निर्देश पर सभी थानों में जगह-जगह पर चेकिंग शुरू की गयी. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर भाग रहे तीनों अपराधी शकुराबाद के समीप पकड़े गये. पुलिस ने जब संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो लुटेरा के पास से चाकू, लूटे गये पैसे, शिकायतकर्ता का आईकार्ड, चार्जर समेत कई सामान बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान लुटेरों ने लूटपाट की घटना में शामिल रहने की बात बताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है