जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर कनौदी के निकट शनिवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये, जिनमें से एक को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच पटना भेजा गया है. जबकि दो का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के तेरी निवासी अजय कुमार बाइक से अपनी मां और भाभी को लेकर शिवानंद से गया अपने घर लौट रहे थे. वह सिमरन में एक रिश्तेदार से मुलाकात करने के लिए आये हुए थे जहां से मुलाकात करने के बाद शनिवार की रात्रि में अपने घर अतरी जा रहे थे तभी कनौदी के निकट किसी वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए. कड़ौना थाने के गश्ती दल ने तीनों लोगों को उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गुड़िया देवी को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच पटना भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है