घोसी. नगर पंचायत के देहुनी गांव में मंगलवार की रात बधार से तीन किसान के खेत में लगा सबमर्सिबल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले भागा. बताया जाता है कि देहुनी गांव के किसान राजेश कुमार, वेंकटेश कुमार एवं किसान मुना कुमार अपने अपने खेत में बोरिंग कर सबमर्सिबल मोटर लगाकर खेत के पटवन कर फसल उगाते थे जिसे मंगलवार की रात्रि चोरों ने सबमर्सिबल मोटर में लगे लोहे की ढक्कन को तोड़कर तीनों किसान का समरसेबल मोटर चोरी कर ले भागा. जबकि एक सबमर्सिबल मोटर बोरिंग से निकालने में चोर विफल रहा, लेकिन सबमर्सिबल मोटर का पाईप तोड़कर चोरों द्वारा फेंक दिया गया. इस घटना की जानकारी किसानों द्वारा घोसी थाने के 112 नंबर वाहन के पुलिस को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है